Thursday , December 25 2025 7:13 PM
Home / News / रियो डी जेनेरो में मौत का मंजर: सड़कों पर 100 से ज्यादा लाशें, पुलिस और ड्रग्स कार्टेल की जंग जारी

रियो डी जेनेरो में मौत का मंजर: सड़कों पर 100 से ज्यादा लाशें, पुलिस और ड्रग्स कार्टेल की जंग जारी


ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो में हाल ही में हुई पुलिस कार्रवाई ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। इस हिंसक एनकाउंटर में 119 लोग मारे गए, और मृतकों के परिवारों ने सड़क किनारे उनके…
ब्राजील: ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो में हाल ही में हुई पुलिस कार्रवाई ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। इस हिंसक एनकाउंटर में 119 लोग मारे गए, और मृतकों के परिवारों ने सड़क किनारे उनके शव कतारों में रख दिए, जिससे पूरे शहर में भय और सदमे का माहौल बन गया।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा भी इस आंकड़े को देखकर स्तब्ध रह गए। वहीं, संयुक्त राष्ट्र और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई पर चिंता जताई है, जबकि रियो की प्रांतीय सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है। यह कार्रवाई COP 30 ग्लोबल क्लाइमेट चेंज मीटिंग से कुछ दिन पहले अमेज़न शहर बेलेम के आयोजन से पहले की गई।
स्थानीय लोगों ने बताया ‘नरसंहार’ – रियो की एक स्थानीय महिला ने मीडिया को बताया कि यह कोई साधारण पुलिस ऑपरेशन नहीं था। उनका कहना था कि पुलिस सीधे लोगों को मारने आई थी। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान एक व्यक्ति का सिर कट गया और दूसरे का चेहरा पूरी तरह से विकृत हो गया। शवों को सड़क किनारे कतार में रखा गया।