Saturday , September 14 2024 2:06 PM
Home / Sports / रियो ओलिंपिक 2016: ये हैं ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी के सक्सेस का फंडा

रियो ओलिंपिक 2016: ये हैं ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी के सक्सेस का फंडा

image_3
रियो ओलिंपिक खेलों का इंतजार खत्म होने वाला हैं, खिलाड़ी इस गेम्स के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, इस गेम्स में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्वीमर एमा मैकॉन 5 इवेट्स में मैडल के लिए उतरेंगी। इनकी सफलता का राज भारतीय योग है। वह भारतीय योग की बहुत बड़ी फैन हैं, और इसे अपना सक्सेस फॉर्मूला भी मानती हैं।

एमा को स्वीमिंग टैलेंट ब्लड में मिला है। उनके पैरेंट्स भी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्वीमिंग कर चुके हैं। उनके पिता दो बार के ओलिंपियन रहे हैं। एमा का कहना है पैरेंट्स के स्वीमिर होने की वजह से उनकी जिंदगी का ज्यादातर वक्त पानी के आसपास ही गुजरा।

बता दें कि एमा को काफी कम उम्र में ही स्वीमिंग से लगाव हो गया था। इसी वजह से एमा को लोग ‘वाटर बेबी’ भी कहते हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से प्रोफेशनल स्वीमिंग शुरू कर दी थी। एमा ने सबसे पहले साल 2010 के सिंगापुर में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लिया था।वहां उन्होंने एक गोल्ड और 2 सिल्वर समेत कुल 6 मेडल जीते थे।