
लॉस एंजेलिस। गायिका रीता ओरा ने कहा कि उन्हें तब तक थकान की गंभीरता के बारे में पता नहीं था, जब तक कि उन्हें इसके कारण अस्पताल नहीं जाना पड़ा।
‘डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके’ को ओरा ने बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि थकान आपके लिए इतनी हद तक गंभीर हो सकती है। लेकिन एक समय मैं सचमुच इस हद तक थक गई थी कि मुझे अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। मुझे तब महसूस हुआ कि सचमुच मुझे आराम करने की जरूरत है।’’
रीता को पिछले साल जून में अत्यधिक थकान के कारण अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था, जहां उन्हें आईवी ड्रिप पर रखा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website