
बाॅलीवुड एक्टर मशहूर राजकपूर द्वारा बनाए गए आर. के. स्टूडियो को लेकर हाल ही मे खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार कपूर परिवार ने 70 साल पुराने ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो को बेचने का फैसला किया।
कई क्लासिक फिल्मों का गवाह रहा आइकॉनिक आरके स्टूडियो कुछ महीनों बाद बस एक सुनहरी याद बनकर रह जायेगा। 70 साल बने इस ऐतिहासिक स्टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी और इसका एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था। घटती आमदनी, बढ़ते खर्च और रखरखाव में कठिनाई के चलते कपूर परिवार ने भारी मन से यह फैसला किया है।
परिवार की तरफ से ऋषि कपूर ने कहा,’ कपूर परिवार इस फैसले को लेकर काफी भावुक हैं। इससे हमारा एक खास लगाव है लेकिन आनेवाली पीढ़ी का कुछ पता नहीं।’ उन्होंने कहा कि दिल पर पत्थर रखकर यह फैसला लेना पड़ रहा है।’ वहीं रणधीर कपूर ने बताया, हां हमने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।’
आरके बैनर तले बनने वाली फिल्मों में ‘बरसात’, ‘आग’, ‘आवारा’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ और ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसी यादगार फिल्में शामिल है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website