Monday , August 4 2025 8:40 AM
Home / Entertainment / रॉबी विलियम्स ने माना, हमेशा रहेगी किसी न किसी चीज की लत

रॉबी विलियम्स ने माना, हमेशा रहेगी किसी न किसी चीज की लत


लंदन। गायक रॉबी विलियम्स मानते हैं कि खुद पर संयम रखना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलिब्ध है लेकिन वह स्वीकार करते हैं कि उन्हें हमेशा किसी न किसी चीज की लत रहेगी और उन्हें उसके साथ ही रहना होगा।

‘लेट मी एंटरटेन यू’ गायक अपने संयम को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि समझते हैं लेकिन वह बेहद सहज तरीके से स्वीकारते हैं कि उनकी नशे की लत कुछ ऐसी है जिसे वह हमेशा सबसे प्राथमिकता देंगे।

विलियम्स ‘द सन’ समाचार पत्र को बताया, ‘‘मैं किसी चीज का भी आदी हो सकता हूं फिलहाल मैं गमी ब्लॉक्स नामक खेल का आदी हूं। मैं इंटरनेट का आदी हूं मैं बहुत सी चीजों का आदी हूं।’’

विलियम्स हालांकि शराब और मादक पदार्थों पर जीत हासिल करने के लिए खुद पर बहुत गर्व करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘18 सालों तक शराब मुझसे दूर रही। मैं एक शराबी हूं और मुझे यह पसंद है। मैं इस पर नियंत्रण करने में कामयाब रहा हूं।’