लॉस एंजेलिस। गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि उनके प्रेमी एलेक्स रोड्रिग्ज और वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।लोपेज इसी वर्ष फरवरी से बास्केबॉल खिलाड़ी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, लोपेज का मानना है कि उनके बीच मजबूत रिश्ता होने का कारण ये है कि उन दोनों में काफी समानताएं हैं।
लोपेज ने उनके आगामी ‘वन वॉयस : सोमोस लाइव! ए कंसर्ट फॉर डिजास्टर रिलीफ’ कार्यक्रम से पहले कहा, ‘‘हम एक-दूसरे के लिए बने हैं और मुझे इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता था।’’
यह कंसर्ट हाल ही में आए विनाशकारी तूफान के राहत कार्यों में मदद के लिए प्यूर्टो रीको के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।