स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में रविवार को एक मनोरंजन पार्क में रोलर कोस्टर के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्वीडन के टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी।
मनोरंजन पार्क के अधिकारियों ने सार्वजनिक प्रसारक एसवीटी को बताया कि ग्रोना लुंड मनोरंजन पार्क में जेटलाइन रोलर कोस्टर का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और जमीन पर गिर गया।
ग्रोना लुंड मनोरंजन पार्क की प्रवक्ता अन्निका ट्रोसेलियस ने एसवीटी से कहा, ‘‘ यह घटना अविश्वसनीय रूप से दुखद और चौंकाने वाली है। दुर्भाग्य से हमें सूचित किया गया है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई घायल हैं।”
पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। बचाव दल के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए मनोरंजन पार्क को खाली करा लिया गया।