
जयपुर: राजस्थान के शाही महल पूरी दुनिया में फेमस हैं। इनमें से एक जयपुर के सामोद पैलेस में हाल ही में किम कर्दाशियन की बहन और सुपरमॉडल कैंडल जेनर के साथ सुशांत सिंह ने वॉग इंडिया मैगजीन के कवर के लिए एक फोटोशूट करवाया, जो बुधवार को इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। PunjabKesari
बाजीराव मस्तानी फिल्म का ज्यादातर हिस्सा यहीं फिल्माया गया। महल की खूबसूरती और यहां के लग्जरी आइटम्स के कारण ही फिल्म की शूटिंग के लिए सामोद महल काे चुना गया था। उस दौर के मराठाओं की भव्यता को दिखाने के लिए इससे बेहतर जगह मिलनी मुश्किल थी।
शाम के वक्त सामेद महल के अलग-अलग हिस्सों से उठती हुई रंग-बिरंगी रोशनी इसे विंटेज लुक देती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website