रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जाने वाली एक चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने अफवाह के कारण उसे डायवर्ट कर दिया गया है। बम की अफवाह के प्लेन को शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि गोवा के लिए जाने वाले चार्टर्ड विमान में बम की धमकी के बाद शनिवार को उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सवा चार बजे हवाई जहाज को दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था।
उन्होंने कहा कि यह विमान अज़ूर एयर की ओर से संचालित की जा रही थी, जिसकी उड़ान संख्या AZV2463 थी। यह भारतीय हवाई क्षेत्र में आता उससे पहले ही इसे डायवर्ट किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, ‘डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक के मुताबिक 12:30 बजे एक ईमेल उन्हें मिला था। इसमें उन्हें विमान में बम होने के बारे में बताया गया था।’ इससे दो सप्ताह पहले एक विमान को बम की धमकी के बार गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
पहले भी बम होने की मिली थी सूचना – इससे दो सप्ताह पहले भी रूस के विमान में बम होने की सूचना मिली थी। एक बयान जारी कर रूसी दूतावास ने कहा था कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित तौर पर बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने उन्हें चेताया था। इसके बाद तुरंत विमान को जामनगर के भारतीय वायु सेना बेस पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे। जांच के बाद पाया गया इसमें कोई बम नहीं था।