
रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक वी टीके के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दे दी है। अनुमोदित नैदानिक परीक्षणों की देश की रजिस्ट्री ने यह जानकारी दी गई है।
26 जुलाई से शुरू हुए और अगले साल मार्च के अंत तक चलने वाले संक्षिप्त अध्ययन के लिए 150 स्वयंसेवक पंजीकरण कराएंगे। इस दौरान दोनों टीकों के मिश्रण की सुरक्षा और प्रभावकारिता का अध्ययन किया जाएगा। मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में पांच स्वास्थ्य केन्द्रों में यह अध्ययन किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website