Thursday , July 24 2025 3:51 PM
Home / News / रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में धमाका, 10 लोग जख्मी

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में धमाका, 10 लोग जख्मी


सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के एक सुपरमार्केट में बुधवार को एक देसी बम के धमाके में 10 लोग जख्मी हो गए। जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने एक बयान में बताया, ‘‘शुरुआती सूचना के मुताबिक, एक स्टोर में एक अज्ञात वस्तु में धमाका हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में हर पहलू की छानबीन की जा रही है।’’ स्वेतलाना ने कहा कि हत्या के प्रयास के तौर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग की जांच इकाई के प्रमुख एलेक्जेंडर क्लॉस ने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी जान खतरे में नहीं हैं।