Monday , December 22 2025 7:21 AM
Home / News / रूस ने फ्रांस के चार राजनयिकों को निकाला

रूस ने फ्रांस के चार राजनयिकों को निकाला


पेरिस: ब्रिटेन में पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में फ्रांस द्वारा अपने राजनयिकों को निकालने के जवाब में रूस ने फ्रांस के चार राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। दरअसल, फ्रांस ने भी रूस के चार राजनयिकों को निकाला था।

फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम मॉस्को के कदम पर सिर्फ खेद जता सकते हैं। बयान में कहा गया है कि इंग्लैंड के सेलिस्बरी में रूस के पूर्व जासूस सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को जहर देने के मामले में रूस ने अबतक अपेक्षित स्पष्टीकरण देने से इनकार किया है।