Thursday , January 15 2026 7:29 AM
Home / News / रूस ने भारत को दे दी खुशखबरी, HAL प्लांट में Su-57 लड़ाकू विमान को धड़ाधड़ बनाने की क्षमता, पुतिन के दौरे पर लगेगी मुहर?

रूस ने भारत को दे दी खुशखबरी, HAL प्लांट में Su-57 लड़ाकू विमान को धड़ाधड़ बनाने की क्षमता, पुतिन के दौरे पर लगेगी मुहर?


रूस की एक टेक्निकल टीम ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि प्लांट में Su-57 लड़ाकू विमान के प्रोडक्शन की क्षमता है। आपको बता दें कि रूस ने भारत को Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट के 100 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ साथ सोर्स कोड सौंपने का भी ऑफर दिया हुआ है। वहीं रूस ने कहा था कि अगर सौदा तय होता है तो भारत में ही इस पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है।
रूस की ओर से एक तकनीकी रिपोर्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को सौंपी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि HAL के पास पहले से ही करीब 50 प्रतिशत क्षमता मौजूद है, जो भारत में पांचवीं पीढ़ी के Su-57E स्टील्थ फाइटर विमान के घरेलू उत्पादन के लिए जरूरी है। इस रिपोर्ट को रूस के सुखोई डिजाइन ब्यूरो और अन्य रक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने मिलकर तैयार किया है। इस टीम ने सितंबर में HAL की प्रमुख उत्पादन इकाइयों का दौरा किया था।
HAL के प्लांट में हो सकता है Su-57E का प्रोडक्शन – बिजनेस लाइन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी टीम ने रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कहा गया है कि HAL के पास पहले से ही 505 Su-57 स्टील्थ लड़ाकू विमानों के उत्पादन की क्षमता है। इस रिपोर्ट में मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने दिसंबर के पहले हफ्ते में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली यात्रा से पहले, पिछले महीने HAL को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या रूसी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच क्या Su-57 लड़ाकू विमान को लेकर क्या समझौता हो सकता है?