
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के बीच रूस ने तनाव को कम करने के लिए मदद की पेशकश की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत के दौरान ये पेशकश की। रूस के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने लावरोव से फोन पर बात की थी और मॉस्को को क्षेत्रीय घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। रूसी विदेश मंत्रालय ने बातचीत का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा, ‘नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव में उल्लेखनीय वृ्द्धि पर ध्यान दिया गया।’
भारत के सहमत होने की रखी शर्त – टेलीग्राम पर पोस्ट किए एक बयान में रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘इस बात पर जोर दिया गया कि रूस कश्मीर घाटी के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति के राजनीतिक समाधान के लिए कार्य करने के लिए तैयार है, बशर्ते इस्लामाबाद और नई दिल्ली की ओर से आपसी इच्छा हो।’
जयशंकर से भी लावरोव ने की थी बात – इशाक डार से बातचीत करने से दो दिन पहले लावरोव ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी। उस दौरान उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया था। बीती 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान निहत्थे पर्यटकों से उनकी पहचान पूछकर उन्हें गोली मारी गई थी। बर्बर हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें एक स्थानीय निवासी के अलावा सभी पर्यटक थे।
Home / News / रूस मदद के लिए तैयार… भारत-पाकिस्तान की तनातनी पर मॉस्को से आया बड़ा बयान, पाकिस्तानी विदेश मंत्री से बातचीत में की ये पेशकश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website