
रूस और यूक्रेन का युद्ध 2022 में शुरू हुआ है। इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर सबसे बड़े हमलों में से एक किया गया है। मध्य यूक्रेन में एक सैन्य शैक्षणिक सुविधा पर रूस की ओर से हमला किया गया। इसमें 51 लोगों की मौत हो गई। वहीं हमले में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।
रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय के मुताबिक मध्य यूक्रेन में एक सैन्य शैक्षणिक सुविधा के खिलाफ रूसी हमले में 51 लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले की शुरुआत के बाद से सबसे बड़े अटैक में से एक है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने मंगलवार सुबह पोल्टावा शहर और पास के एक अस्पताल पर हमला किया।
जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, ‘हम दुनिया में हर उस व्यक्ति से बार-बार कहते हैं, जिसके पास इस आतंक को रोकने की ताकत है। यूक्रेन में वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों की जरूरत है न कि किसी गोदाम में।’ पोल्टावा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख फिलिप प्रोनिन ने टेलीग्राम पर मृतकों की संख्या की घोषणा करते हुए कहा कि बचाव दल घटनास्थल पर मलबे को हटाना और खोजना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि अधिकारी मानते हैं कि मलबे में 18 लोग और दबे हो सकते हैं।
हमले से 10 बिल्डिंग को नुकसान – उन्होंने कहा कि पोल्टावा में कम से कम 10 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं रूस ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जाने-माने रूसी सैन्य ब्लॉगर व्लादिमीर रोगोव ने मंगलवार को पहले बताया था कि रूस ने पोल्टावा में एक सैन्य स्कूल पर हमला किया है। हमले के बारे में बोलते हुए जेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन को अधिक हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले हथियार देने को कहा। साथ ही उस प्रतिबंध को हटाने को कहा, जिसके तहत यूक्रेन पश्चिमी हथियारों से रूस में हमला नहीं कर सकता।
Home / News / रूस ने यूक्रेन पर बोला सबसे बड़ा हमला, बैलिस्टिक मिसाइल अटैक में 51 लोगों की मौत, भागने का भी नहीं मिला मौका
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website