
मास्को: रूस ने उत्तर कोरिया से संबंध तोडऩे के अमेरिका के आह्वान को वीरवार को खारिज कर दिया और कहा कि वाशिंगटन प्योंगयांग के नेता किम जोंग उन को भड़काने के लिए सबकुछ कर रहा है। वाशिंगटन ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि यदि युद्ध हुआ तो उत्तर कोरियाई नेतृत्व ‘‘पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’’।
उसने देशों से उत्तर कोरिया से सभी राजनयिक और व्यापारिक संबंध खत्म करने का आह्वान किया था। उत्तर कोरिया ने हाल में अपना तीसरा आईसीबीएम परीक्षण किया था और दावा किया था कि वह अमेरिका में किसी भी जगह हमला करने में सक्षम है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध तोडऩे के वाशिंगटन के आह्वान को खारिज कर दिया।
उन्होंने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम इसे नकारात्मक ढंग से देखते हैं।’’ उन्होंने अमेरिका पर किम जोंग-उन शासन को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और इस बात का पता लगाये जाने की मांग की कि कहीं अमेरिका इस देश को नष्ट करने की साजिश तो नहीं रच रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website