Thursday , January 15 2026 2:36 PM
Home / News / रूस ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन फैक्ट्री, यूक्रेन पर कहर बरपाने की तैयारी में पुतिन, रात भर में 2000 UAV करेंगे हमला

रूस ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन फैक्ट्री, यूक्रेन पर कहर बरपाने की तैयारी में पुतिन, रात भर में 2000 UAV करेंगे हमला


रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब ड्रोन पारंपरिक हथियारों की जगह तेजी से ले रहे हैं। इस बीच रूस ने अपनी ड्रोन फैक्ट्री दुनिया को दिखाई है, जो बताता है कि रूस अपनी ड्रोन उत्पादन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच साढ़े तीन साल पुराना युद्ध एक नए खतरनाक दौर में प्रवेश कर गया है। रूस रात-रात भर यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है। सोमवार की रात यूक्रेन को रूस का एक और हवाई हमला झेलना पड़ा, जब मॉस्को ने 450 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं। जुलाई में यह छठी बार था, जब रूस ने यूक्रेन पर 400 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। इसके पहले जुलाई में एक ही रात में रूस ने 728 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जो 40 महीने से चल रहे युद्ध में एक नया रेकॉर्ड था।
पिछले तीन महीनों में यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है। इसका प्रमुख कारण रूस के ड्रोन उत्पादन और आपूर्ति में बढ़ोतरी है। रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन तेजी से गोलियों और तोपखाने की जगह ले रहे हैं। इस बीच रूस ने अपनी येलाबुगा ड्रोन फैक्ट्री की दुर्लभ झलक दिखाई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसका वीडियो साझा किया है, जो यूक्रेन और पश्चिमी जगत के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।