Tuesday , December 23 2025 12:11 AM
Home / News / रूस की अमेरिका को चेतावनीः ईरान पर हमला हुआ तो मचेगी तबाही

रूस की अमेरिका को चेतावनीः ईरान पर हमला हुआ तो मचेगी तबाही


अमेरिका के एक टोही विमान को ईरान के मार गिराने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर रुस ने आगाह किया है कि यदि ईरान पर हमला किया गया तो ऐसी तबाही मचेगी की उस नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल होगा। ईरान ने गुरुवार को एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराया था जिस पर ट्रंप कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी थी कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। ईरान ने गुरुवार को अमेरिका के एक टोही विमान को मार गिराने का का दावा किया था। ईरान का कहना था कि अमेरिका के टोही विमान को कुह मुबारक क्षेत्र में उसकी वायु सीमा का उल्लंघन करने पर मार गिराया गया है। ट्रंप ने अमेरिका के टोही विमान के मार गिराने पर ट्विटर पर एक लाइन का ट्वीट किया ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी के बाद रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगाह किया है कि यदि ईरान के खिलाफ अमेरिका ने हमला किया तो भारी तबाही मचेगी।