Wednesday , August 6 2025 6:04 PM
Home / News / यूक्रेनी हमला रोक रहा था रूसी एयर डिफेंस… पुतिन ने प्लेन क्रैश के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति से मांगी माफी

यूक्रेनी हमला रोक रहा था रूसी एयर डिफेंस… पुतिन ने प्लेन क्रैश के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति से मांगी माफी


बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान के अक्तौ में दुर्घटना का शिकार हो गया था। अमेरिका और यूक्रेन ने विमान हादसे के लिए रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया था। अब घटना के दो दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अजरबैजानी समकक्ष से माफी मांगी है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के साथ हुए हादसे को लेकर माफी मांगी है। बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का विमान देश की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या की क्षेत्रीय राजधानी के लिए उड़ान भर रहा था। यह विमान कजाकिस्तान की ओर मुड़ा और उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 38 लोग मारे गए थे। हादसे में 29 लोगो को जिंदा बचाया गया था। शनिवार को क्रेमलिन की तरफ जारी बयान में पुतिन ने घटना को त्रासदीपूर्ण बताया है।
रूस की भूमिका पर उठे थे सवाल – इसके पहले दो दिनों तक क्रेमिलन ने घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हालांकि, रूसी विमान अधिकारियों ने कहा था कि चेचन्या पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों के कारण क्षेत्र में स्थिति बहुत जटिल थी। यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारी लंबे समय से हादसे के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को वॉइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि अमेरिका ने रूसी वायु रक्षा प्रणाली से विमान को गिराए जाने के संकेत देखे हैं। उन्होंने आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
क्रेमिलिन ने क्या कहा? – विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि विमान के जीपीएस सिस्टम इलेक्ट्रॉनिंग जैमिंग से प्रभावित हुए थे और यह रूसी एयर डिफेंस मिसाइल के विस्फोटों के छर्रों से क्षतिग्रस्त हो गया था। क्रेमलिन ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘अजरबैजानी यात्री अपने शेड्यूर के अनुसार यात्रा कर रहा था, उसने बार-बार ग्रोज्नी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश की। उस समय ग्रोज्नी, मोजदोक और व्लादिकाव्काज पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया जा रहा था। रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल कर दिया।’
अजरबैजान के राष्ट्रपति से पुतिन की माफी – हालांकि, क्रेमलिन ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि उसके एयर डिफेंस ने विमान को निशाना बनाया या नहीं, लेकिन पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव से माफी मांगी है। क्रेमिलन ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिए माफी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’