Friday , July 25 2025 3:21 PM
Home / News / रूसी हस्तक्षेप मामलाः ट्रंप के मुख्य वकील ने दिया इस्तीफा

रूसी हस्तक्षेप मामलाः ट्रंप के मुख्य वकील ने दिया इस्तीफा


वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य वकील जॉन डाउड ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। वह 2017 राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित भूमिका की जांच में डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डाउड ने हाल के कुछ महीनों में कई बार पद छोड़ने के बारे में विचार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप, डाउड द्वारा दी जा रही सलाह को नजरअंदाज कर रहे थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप के वकीलों ने ट्रंप को विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर के साथ सहयोग करने की सलाह दी थी। ट्रंप द्वारा मुलर पर सार्वजनिक रूप से तंज कसने के बाद डाउड ने इस्तीफा दिया है।