
यूक्रेन के क्रिवयी रीह शहर में रिहाइशी इमारतों में रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए, वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिप्रोपेत्रोव्स्क के गवर्नर सेरहिये लेसाक ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि पांच मंजिला रिहायशी इमारत पर मंगलवार तड़के हमला हुआ और इलाके में आग लग गई। प्रारंभ में तीन लोगों के मारे जाने की खबर थी, बाद में क्रिवयी रीह के मेयर ओलेक्सैंडर विल्कुल ने सोशल मीडिया मंच पर बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने प्रारंभ में कहा था कि करीब 24 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में यूक्रेन पर रूस के हमले में रक्तपात की यह ताजा घटना है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की ने लिखा ,‘‘ आतंकवादियों की और मिसाइलें। रूसी हत्यारे रिहाइशी इमारतों, शहरों और आम लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखे हुए हैं।” देश के जमीनी सैनिकों के कमांडर ने मंगलवार सुबह कहा कि यूक्रेनी सेना बखमुत के बाहर आगे बढ़ रही हैं। ओलेक्सैंडर सिरस्की ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि रूसी सेनाएं अपना प्रभाव खो रही हैं।
मास्को ने पिछले माह बखमुत शहर पर कब्जा कर लिया था। स्थानीय गवर्नर ओलेही साइनिहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर ईरान निर्मित शहीद ड्रोनों से हमला किया गया और आसपास के इलाकों में गोले दागे गए। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में खारकीव के दक्षिणपूर्वी शहर शेव्चोन्कोव में दो नागरिक घायल हो गए। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने मंगलवार को तड़के सूचना दी कि ड्रोन हमले में शहर के उत्तर पूर्व में स्थित एक गोदाम तथा एक व्यावसायी केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि उनके सैनिकों ने दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में एक और गांव को रूसी सेना से वापस ले लिया है।
Home / News / रूसी मिसाइलों का यूक्रेन के क्रिवयी रीह शहर में रिहाइशी इमारतों पर हमला, 6 लोगों की मौत व कई मलबे में दबे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website