Thursday , December 25 2025 9:52 PM
Home / News / तालिबान की मान्यता को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कही यह बात

तालिबान की मान्यता को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कही यह बात


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि तालिबान सरकार की संभावित मान्यता के संबंध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मौजूदा वास्तविकताओं से आगे बढ़ना चाहिए।
पुतिन ने एक बयान में कहा , ‘‘तालिबान सरकार की मान्यता के लिए समग्र रूप से हमें वास्तविकताओं से आगे बढ़ना चाहिए। इस तथ्य से भी आगे बढ़ना चाहिए कि आखिरकार अफगानिस्तान के मौजूदा नेतृत्व में सभी जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व किया जाए। और मेरी राय में यही एकमात्र चीज है, जो अफगानिस्तान में स्थिरता की उम्मीद जगाने वाली स्थितियां पैदा कर सकती है।”
पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान को सहायता की आवश्यकता है और जो देश 20 वर्षों से अफगान क्षेत्र में मौजूद थे और उनकी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया था, उन्हें इसकी देखभाल करनी चाहिए।