रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच रूस में एक मिलिट्री प्लेन क्रैश हुआ है। घटना पश्चिमी रूस के येस्क की है। यहां सेना का विमान बहुमंजिला अपार्टमेंट पर क्रैश हो गया है। घटना की तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर लग रहा है कि पायलट विमान क्रैश होने से कुछ देर पहले ही निकल गया था। एक पैराशूट देखा जा सकता है। घटना सोमवार की शाम को हुई। माना जा रहा है कि क्रैश होने वाला फाइटर जेट सुखोई-34 है। येयेस्क शहर आज़ोव सागर के तट पर स्थित है। सागर के दूसरी ओर यूक्रेन का तट है।
ये विमान एक आवासीय फ्लैट पर गिरा है। विमान के गिरते ही एक भयानक आग का गोला दिखाई दिया है। विमान के धमाके से 9 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। टास समाचार एजेंसी के मुताबिक पूरे शहर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हेलीकॉप्टर इलाके में पहुंचे हैं। इस घटना में घायल और मृतकों के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं हो सकी है। RIA न्यूज के मुताबिक ये एक सुखोई-34 मीडियम रेंज फाइटर बॉम्बर विमान था जो पास के ही एक एयरफील्ड से ट्रेनिंग के लिए उड़ा था।
Footage is circulating of what is reportedly the aftermath of a Russian Su-34 crashing into a block of flats in the city of Yeysk in Krasnodar Territory
— Francis Scarr (@francis_scarr) October 17, 2022
Judging by the bangs, it was loaded up with ammunition
The pilot apparently managed to eject pic.twitter.com/AZmPBHsADX