मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म रुस्तम में शीर्षक किरदार निभाना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा।
अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम हाल ही में प्रदर्शित हुई है। अक्षय ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह किरदार निभाना मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे तो बस किरदार निभाना था। मुझे लगता है कि ये फिल्म औरतों को ज्यादा पसंद आएगी। स्क्रिप्ट काफी अलग है, पहली बार एक महिला, रिलेशनशिप में चीट करती है और फिर कमबैक करने की कोशिश करती है। देखिएगा ये फिल्म कई सारे तलाक को भी रोक पाने में सक्षम रहेगी।‘‘
अक्षय कुमार ने कहा, और मैं नहीं चाहता कि मुझे कोई एक ही तरह की फिल्मों के लिए ‘टैग’ करे। समाज के लोग अब हर तरह के रोल को स्वीकार कर रहे हैं। यदि इस तरह के और भी रोल मिलते रहेंगे, तो जरूर करता रहूंगा। मैं खुश हूं कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मुझे कोई मलाल नहीं है, कोई भी मेरे जैसा करियर चाहेगा। यदि मैं कोई मलाल रखूंगा तो मुझसे बुरा इंसान कोई नहीं होगा क्योंकि भगवान ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसमें मलाल की कोई संभावना नहीं है।