Sunday , March 16 2025 11:57 AM
Home / Sports / SA के खिलाफ T-20 मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

SA के खिलाफ T-20 मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

16
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से पहले करारा झटका लगा है जब टीम के स्टार ओपनर मार्टिन गुप्तिल चोट के चलते मेहमान टीम के खिलाफ एक मात्र ट्वंटी-20 मैच तथा उसके बाद वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

गुप्तिल को अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। गुप्तिल को इससे पहले चोट के चलते जनवरी में बंगलादेश के खिलाफ ट्वंटी-20 तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ा था। टीम प्रबंधन ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्तिल के स्थान पर आकलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया गया है। फिलिप्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एकमात्र ट्वंटी-20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे।

बयान में बताया गया कि 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए गुप्तिल के स्थान पर डीन ब्राउनले को टीम में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि 20 वर्षीय फिलिप्स ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *