Thursday , March 23 2023 11:41 PM
Home / Sports / डिजीटल दुनिया पर छाने को तैयार सचिन तेंदुलकर

डिजीटल दुनिया पर छाने को तैयार सचिन तेंदुलकर

sachin1
मुंबई: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का मैदान छोडऩे के बाद भी प्रशंसकों में खासे लोकप्रिय हैं और अब ‘सचिन सागा’ के जरिए डिजीटल गेमिंग की दुनिया में भी छाने को तैयार हैं। सचिन पर एक डिजीटल गेम तैयार किया गया है जिसे ‘सचिन सागा’ का नाम दिया गया है।

जेटसिंथेसिस प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। कपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रंजन नवानी ने बताया कि महान क्रिकेटर सचिन पर इस गेम को तैयार किया गया है। सचिन इस गेम के ट्रेलर में भी दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके बचपन से 24 साल के सुनहरे क्रिकेट करियर और उपलिधयों को दिखाया गया है।

इस गेम को लेकर उत्साहित दिख रहे सचिन ने कहा कि मुझपर आधारित पहले डिजीटल गेम को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अलग अलग चीजों के साथ जुड़ा रहा हूं और मुझे यकीन है कि यह अनुभव ऐसा होगा जिसका हम सब मिलकर मजा लेंगे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This