Friday , October 4 2024 1:26 PM
Home / Sports / सचिन का शोभा डे को करारा जवाब

सचिन का शोभा डे को करारा जवाब

4
नई दिल्ली: रियो ओलिम्पिक में भारत के दूत सचिन तेंदुलकर ने भारतीय खिलाडिय़ों पर विवादित टिप्पणी करने वाली प्रख्यात लेखिका शोभा डे को करारा जवाब देते हुए कहा है कि खेलों के सबसे बड़े आयोजन ओलिम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं है।

शोभा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि ओलिम्पिक में भरतीय खिलाडिय़ों का लक्ष्य है ‘रियो जाओ, सैल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ’। सचिन ने कहा कि ओलिम्पिक विश्व का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जहां विश्व के शीर्ष एथलीट जमा होते हैं और इसमें हिस्सा लेना मजाक नहीं है। सचिन ने कहा कि प्रत्येक एथलीट का ओलिम्पिक जैसे बड़े आयोजन में खेलना सपना होता है और वह जीत के लिए हरसंभव प्रयास करता है। हमें उनकी खिंचाई की जगह उनका समर्थन करना चाहिए ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर देश के लिए पदक हासिल कर सकें। इससे पहले कई दिग्गज एथलीटों ने भी शोभा डे के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी।