साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही रामायण में दिखाई देने वाली हैं। इससे पहले वो कई कारणों से चर्चे में बनी हुई है। साई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भारतीय सेना को पाकिस्तान के लिए आतंकवादी कहती दिख रही हैं। इससे वो एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में माता सीता का रोल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक ऑनलाइन लीक हो गया और फैंस भी एक्साइटेड हो गए। हालांकि, अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रही हैं कि ‘पाकिस्तानी लोग भारतीय सेना को आतंकवादी समूह कहते हैं।’
Sai Pallavi की वायरल क्लिप जनवरी 2022 में हुए एक इंटरव्यू से है। वीडियो में, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है। लेकिन हमारे लिए वे नहीं हैं। मैं इस हिंसा को नहीं समझती।’ इससे फैंस नाराज हो गए हैं और एक्ट्रेस को अब इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Home / Entertainment / Bollywood / साई पल्लवी ने भारतीय सेना को कहा ‘पाकिस्तान का आतंकवादी’, आहत हुई लोगों की देशभक्ति- हमने कितने निर्दोष मारे बताओ