Thursday , December 12 2024 11:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बोलीं- अब 6 हफ्ते तक एक्शन नहीं कर पाऊंगी, शिल्पा शेट्टी का फाइट सीन के दौरान टूट गया पैर

बोलीं- अब 6 हफ्ते तक एक्शन नहीं कर पाऊंगी, शिल्पा शेट्टी का फाइट सीन के दौरान टूट गया पैर


बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के एक्शन सीन्स शूट कर रही थीं। लोग खूब वाहवाही कर रहे थे। लेकिन अब खबर है कि उसी सीन के दौरान शिल्पा को पैर में चोट लग गई है। उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई है। उनको अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनके पैर में पट्टी बांधी गई है। इसकी फोटो खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और अपना हाल फैन्स के साथ शेयर किया है।
तस्वीर में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) व्हीलचेयर पर बैठी हुई हैं। पैर पर उनके मरहम पट्टी हो रखी है। लेकिन वह मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखा रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, ‘उन्होंने कहा, रोल कैमरा एक्शन, और इधर पैर टूट गया। ऐसा वाकई में हुआ है। अब मैं छह सप्ताह तक एक्शन नहीं कर पाऊंगी। लेकिन मैं जल्द ही मजबूती और अच्छे से वापसी करूंगी। तब तक के लिए दुआ में याद रखिएगा। आपकी आभारी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।’