Thursday , January 29 2026 9:03 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जॉन अब्राहम के साथ काम करने को लेकर साजिद खान ने कही ये बात

जॉन अब्राहम के साथ काम करने को लेकर साजिद खान ने कही ये बात


फिल्म निर्देशक साजिद खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में होने का कारण उनपर लगें आरोप है, जिनकी वजह से वह काम नही कर पा रहें। साजिद खान पर तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संगठन (आईएफटीडीए) ने भारत में मीटू अभियान के दौरान कई महिलाओं द्वारा साजिद पर अनुचित यौन व्यवहार को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद एक साल के लिए रोक लगा दी थी। फिल्म निर्देशक साजिद खान ने एक्टर जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म में काम करने की खबरों को खारिज कर दिया है। हालांकि, खबरें थी कि जॉन ने साजिद की एक स्क्रिप्ट को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी और दोनों इस पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दोनों ने 2012 में ‘हाउसफुल 2′ में साथ काम किया था। जॉन के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर साजिद ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है…निर्देशकों की एसोसिएशन ने मुझ पर प्रतिबंध लगा रखा है और पिछले छह माह से मैं काम नहीं कर रहा हूं। अगले कुछ महीनों में मुझ पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा और केवल तभी काम पर विचार हो सकता है।