Tuesday , July 1 2025 12:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एक दशक के बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान खान और अमिताभ बच्चन

एक दशक के बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान खान और अमिताभ बच्चन


मुंबईः बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान यूं तो फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले ही खबर आई है कि ‘रेस 3’ के लिए उनका नाम फाइनल किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ उनकी फेवरेट को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी। बता दें कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘रेस 3’ में जल्द ही सलमान खान के साथ बिग बी भी लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे। बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

इससे पहले फैंस ने इस हिट जोड़ी को साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में देखा था। इसके अलावा दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘बागवान’ और ‘बाबुल’ में भी एक साथ काम किया है।

खबरों की मानें तो ‘रेस’ सीरीज की अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। इससे पहले रमेश तौरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म के पहले दो पार्ट अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किये हैं लेकिन इस बार सलमान के कहने पर यह मौका रेमो डिसूजा को दिया गया है।