Thursday , January 29 2026 3:37 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अलग होने के बावजूद भी कम नही हुआ सलमान और कैटरीना का प्यार, एक ही कप से कॉफी पीते आए नजर

अलग होने के बावजूद भी कम नही हुआ सलमान और कैटरीना का प्यार, एक ही कप से कॉफी पीते आए नजर


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चल सकीं और दोनों अपनी राहें जुदा कर लीं। हालांकि, कैटरीना को लेकर सलमान के व्यवहार में कभी कोई कड़वाहट देखने को नहीं मिली और वहीं कैटरीना भी उनकी उतनी ही ईज्जत करती हैं। इनका ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी काफी प्यार देखने को मिलता है।
हाल ही में दोनों एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दी। कॉन्फ्रेंस में जब सोनाक्षी मीडिया से बातचीत कर रही थीं, तब सलमान और कैटरीना आपस में ही बातचीत करने में बिजी थे।
इतना ही नहीं दोनों को एक ही कप से कॉफी पीते हुए भी देखा गया। वीडियो में कैटरीना सलमान से कॉफी का कप पास करने के लिए कहतीं हैं और उसमें से कॉफी एक सिप लेती हैं।
उसके बाद सलमान भी उसी कप में से कॉफी पीने लगते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलग होने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है। उनकी ये वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रही है।