Thursday , January 29 2026 7:18 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस सीजन 12 के लिए इतने करोड़ ले रहे हैं सलमान खान

बिग बॉस सीजन 12 के लिए इतने करोड़ ले रहे हैं सलमान खान


बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान बिग बॉस सीजन 12 के लिए 300 करोड़ रूपये ले रहे हैं। सलमान जल्द ही बिग बॅास सीजन 12 के साथ आ रहे हैं। इस बार भी शो में कई नामी चेहरे हिस्सा होंगे। कहा जा रहा है कि इस बार सलमान हर वीकेंड एपिसोड के लिए 14 करोड़ की फीस ले रहे हैं।
बिग बॅास 11 के दौरान उनकी फीस लगभग 12 करोड़ के तकरीबन बताई जा रही थी। इस बार बिग बॅास अक्टूबर के बजाए सितबंर में लांच किया जा रहा है, जो कि नए साल के पहले दिसबंर में खत्म कर दिया जाएगा। सलमान को बिग बॅास 12 के पूरे सीजन से 300 करोड़ से अधिक की कमाई होगी। शो टीआरपी पर चाहे जो भी परिणाम लेकर आए, सलमान के लिए 300 करोड़ पहले से फिक्स हो चुके हैं।