Friday , October 11 2024 3:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने लॉन्च की बींग ह्यूमन साइकिलें

सलमान खान ने लॉन्च की बींग ह्यूमन साइकिलें


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान ने हाल ही में अपने बीइंग ह्यूमन ब्रांड के तहत ई-साइकिल्स को लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 39,990 रुपये व 57,190 रुपये है। इनमें 4 रंग विकल्प (लाल, सफेद, पीला व काला) दिए गए हैं। एआरएआई ने दावा किया है कि इन साइकिलों की टॉप स्पीड 25 kmph है।
इस दौरान सलमान से पूछा गया कि उनके लिए अपनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक मासूम लड़के का किरदार निभाना कितना मुश्किल रहा?
उन्होंने कहा, “इस फिल्म का किरदार मुझे मेरे स्कूल के दिनों में वापस ले गया। सोहेल और मैंने अपने बचपन की कई यादों को दोबारा इकट्ठा किया। एक मासूम और नाजुक किरदार को जीवन के उस दौर में निभाना जब आप बिलकुल भी मासूम नहीं हों और आपने जब बेइमानी से भरी दुनिया का चेहरा देखा हो, उस दौर में ऐसे किरदार में ढलना बहुत मुश्किल होता है।”
उन्होंने कहा, “मैं एक अभिनेता के तौर पर अपना काम कर रहा हूं। पर्दे पर आप जो व्यक्तित्व देखते हैं उसके पीछे कैमरा, मेकअप और लाइट्स जैसे विभिन्न विभागों के 100 से अधिक लोगों का योगदान होता है। इसलिए मैं इस उस पागलपन को कैसे गंभीरता से ले सकता हूं जिसे आप लोग (मीडिया और आम लोग) स्टारडम कहते हैं? मैं नहीं ले सकता।”