Friday , December 13 2024 3:51 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान की राह पर चली कैटरीना कैफ, इस न्यू एक्ट्रैस की बनीं मेंटर

सलमान खान की राह पर चली कैटरीना कैफ, इस न्यू एक्ट्रैस की बनीं मेंटर

11
बॉलीवुड में मेंटर से नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान इंडस्ट्री में कई न्यू कमर्स कोे लॉन्च कर चुके हैं। जैसी सोनाक्षी सिन्हा, आथिया शेट्टी, टाइगर श्रॉफ,को सलमान ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया और आज भी इनके मेंटर बने हुए हैं। और अब सलमान के साथ रहते रहते कैटरीना कैफ में भी उनका ये मेंटर टैलेंट सीख गई हैं। तभी को कैटरीना भी इन दिनों बॉलीवुड के एक न्यू टेलेंट को गाइडेंस दे रही हैं। सुननें में अाया है कि कटरीना कैफ इन दिनों एलेना फर्नांडीज को गाइड कर रही हैं। एलेन भले ही बॉलीवुड में नई हैं। लेकिन एलेन इंटरनेशनल लेवल पर एक सक्सेसफुल मॉडल हैं और अपना पहला डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ से कर चुकी हैं। फिल्म में एलेना ने फवाद खान की एजेंट का रोल प्ले किया था।