Thursday , January 29 2026 2:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / आईफा अवॉर्ड समारोह को पहली बार होस्ट करेंगे सलमान खान, इंदौर में सजेगी 21वें अवार्ड्स की महफिल

आईफा अवॉर्ड समारोह को पहली बार होस्ट करेंगे सलमान खान, इंदौर में सजेगी 21वें अवार्ड्स की महफिल


बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह 21वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) को अपने गृहनगर इंदौर में होस्ट करेंगे।
बता दें यह समारोह 27 से 29 मार्च को संपन्न होगा। वहीं 21 मार्च को भोपाल में एक प्री-इवेंट समारोह आयोजित होगा। यह घोषणा आज भोपाल में आयोजित हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है, जिसमें सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह पहली दफा होगा जब सलमान खान इस समारोह की मेजबानी करेंगे।
सलमान का साथ एक्टर रितेश देशमुख निभाएंगे। समारोह में जैकलीन फर्नांडीज और कैटरीना कैफ की परफॉरमेंस भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अरिजीत सिंह, सचिन-जिगर और तनिष्क बागची के संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे।