Friday , December 13 2024 3:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / लूलिया को सिंगर के रूप में लांच करेंगे सलमान खान

लूलिया को सिंगर के रूप में लांच करेंगे सलमान खान

12
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी कथित गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर को सिंगर के रूप में लांच कर सकते हैं। सलमान दोस्ती निभाना बखूबी जानते हैं।

इसलिए वे अपनी खास दोस्त बोले तो गर्लफ्रेंड लूलिया वेंतूर के करियर को लेकर काफी सीरियस हैं। सलमान और रोमानिया की यूलिया वेंतूर की शादी को लेकर काफी खबरें आए दिन सुनने में आती है। इस बातों के बीच सलमान लूलिया के बॉलीवुड करियर को लेकर काफी सीरियस हैं।चर्चा है कि सलमान खान लूलिया को बतौर इंडियन पॉप सिंगर लॉन्च करने वाले हैं। यह सिक्स ट्रैक म्यूजिक एलबम होगा। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के स्टूडियो में सॉन्ग की रिहर्सल कर रही लूलिया के पास स्टूडियो तक सलमान खुद लेने पहुंचे थे। यही नहीं दोनों को डांस अकेडमी से एक साथ बाहर आते देखा गया है। बताया जाता है कि डांस रिहर्सल के लिए सलमान यूलिया को ड्रॉप करते हैं। लूलिया की परफॉर्मेंस देखने के बाद उसमें चेंजेस भी बताते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी यूलिया को बतौर इंडियन पॉप सिंगर लॉन्च करने वाले हैं। यह सिक्स ट्रैक म्यूजिक एलबम होगा।