Thursday , January 29 2026 2:09 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान की ‘राधे’ के इस सीन के लिए खर्च होंगे 7.5 करोड़, बाहुबली को करेंगे कॉपी

सलमान खान की ‘राधे’ के इस सीन के लिए खर्च होंगे 7.5 करोड़, बाहुबली को करेंगे कॉपी


बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।जैसे कि आप जानते ही होंगे प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली सलमान खान की अगली फिल्म राधे का ऐलान हो चुका है। खबरें हैं कि सलमान की इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अच्छा खासा पैसा खर्च किया जाने वाला है।
फिल्म राधे के क्लाइमैक्स में हैवी वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके लिए मेकर्स वही तकनीक इस्तेमाल करेंगे जो बाहुबली के पार्ट 1 और पार्ट 2 में इस्तेमाल की गई थी।
बताया जा रहा है कि 20 मिनट के इस सीक्वेंस पर तकरीबन 7.50 करोड़ रुपये बजट खर्च किए जाने की परमिशन सलमान खान ने भी दे दी है।
बताया जा रहा है कि इस एक्शन सीक्वेंस में सलमान खान और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।