Wednesday , November 19 2025 5:47 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान इस फिल्म में निभाएंगे 18 साल के लड़के का किरदार

सलमान इस फिल्म में निभाएंगे 18 साल के लड़के का किरदार


‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएगी। सलमान जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान की यह फिल्म जबरस्त एक्शन सीन से भरपूर होगी। सलमान फिल्म में 18 साल के लड़के की भूमिका में नजर आएंगे और उनका किरदार जिंदगी के हर पड़ाव को पार करता हुआ 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका तक जा पहुंचेगा। फिल्म की टीम ने ‘भारत’ पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।
फिल्म को लेकर अली का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान का लुक ‘मैने प्यार किया’ के प्रेम जैसा दिखेगा। इसके लिए खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।अली कहते हैं, ‘हमने सलमान को पुराना लुक दने के लिए वीएफएक्स की टीम से बात की है। इस टीम ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ के लिए भी कमाल का काम किया था।’
अली कहते हैं, ‘हम जानते हैं कि सलमान को ज्यादा मेकअप बिलकुल पसंद नहीं है। इसके चलते इस बात का खास खयाल रखते हुए हमने प्लान तैयार किया है और उसी पर काम करेंगे। वीएफएक्स द्वारा हर काम पूरी रिस्पेक्ट के साथ किया जाएगा। इससे ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ अली आगे कहते हैं, ‘सलमान खान वाकई बहुत ही गुडलुकिंग हैं। लेकिन वेट लूज करने के लिए उन्हें थोड़ा सा पुश करना पड़ेगा। 4 हफ्ते के अंदर 10 साल छोटे दिखने के लिए सलमान खूब मेहनत कर सकते हैं।’