सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी की आगामी फिल्म ‘लवरात्रि’ का पहला पोस्टर जारी किया। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है जिसमें सलमान के साले आयुष शर्मा और नवोदित अभिनेत्री वरीना हुसैन नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों अपने हाथों में डांडिया पकड़े हैं।
उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ‘‘वैलेंटाइन्स डे पर सभी को लवरात्रि की शुभकामनाएं। आयुष शर्मा, वरीना हुसैन।’’ फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं जो गुजरात की प्रेम कहानी पर आधारित है।
‘लवरात्रि’ से आयुष बॉलीवुड में बतौर अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू कर रहे हैं। आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं।