Thursday , January 29 2026 2:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान की जवानी देख फिदा हुईं पेरिस हिल्टन, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

सलमान की जवानी देख फिदा हुईं पेरिस हिल्टन, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत के अब तक 3 पोस्टर सामने आ चुके है। सलमान के इन लुक्स को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब फैशन दीवा और सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने सलमान के लुक पर अपना रिएक्शन दिया है।
पेरिस ने सलमान के जवानी वाले लुक पर इमोटिकॉन पोस्ट करके अपनी पसंद ज़ाहिर की है। उन्होंने ब्लैक गाल्सेज वाली स्माइली का इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब है कि सलमान का यंग लुक पेरिस को कूल लगा है।
फिल्म की बात करें तो ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। ये फिल्म 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के 18 साल के लड़के से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक का किरदार दिखाया जाएगा। ‘भारत’ में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनिल ग्रोवर, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है।