Tuesday , March 28 2023 9:19 AM
Home / Entertainment / Bollywood / माफी की जगह रेप वाले बयान पर सलमान ने ली चुटकी, IIFA में यह बोले

माफी की जगह रेप वाले बयान पर सलमान ने ली चुटकी, IIFA में यह बोले

salmankhan-ll
मैड्रिड: अभिनेता सलमान खान ने ‘‘बलात्कार टिप्पणी’’ विवाद पर चुप्पी साधे रखी और मजाक के लहजे में कहा कि उन्हें कम बोलना चाहिए क्योंकि इन दिनों वह जो कहते हैं उसकी गलत व्याख्या की जाती है। इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवार्ड के शुभारंभ को संबोधित करते वक्त सलमान ने कहा, ‘‘मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि इन दिनों मैं जितना कम बोलूं ठीक रहेगा।’’ उनकी बलात्कार वाली टिप्पणी को लेकर कई राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा सार्वजनिक माफी मांगे जाने की उनसे मांग किए जाने के बावजूद अभिनेता ने अभी तक माफी नहीं मांगी है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This