Thursday , December 12 2024 11:43 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस के लिए 2.5 Cr लेते थे सलमान, अब लेंगे 1050 करोड़ रुपये

बिग बॉस के लिए 2.5 Cr लेते थे सलमान, अब लेंगे 1050 करोड़ रुपये


Salman Khan ने साल 2010 में ‘बिग बॉस’ की कमान संभाली थी। वह एक होस्ट के तौर पर बिग बॉस के चौथे सीजन से जुड़े थे। तब से लेकर अब तक 13 साल में सलमान 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं। हर सीजन के साथ सलमान की फीस भी एपिसोड-दर-एपिसोड बढ़ती गई। ‘बिग बॉस 4’ में सलमान को एक एपिसोड के लिए ढाई करोड़ रुपये मिलते थे। उनकी यह फीस बिग बॉस के छठे सीजन तक रही। लेकिन सातवें सीजन में सलमान की फीस बढ़कर सीधे पांच करोड़ प्रति एपिसोड हो गई। इन 13 साल में सलमान की एक एपिसोड की फीस ढाई करोड़ से बढ़कर 43.75 करोड़ प्रति एपिसोड जा पहुंची है।
पहले तीन सीजन इन स्टार्स ने किए थे होस्ट : बता दें कि ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन को एक्टर Arshad Warsi ने होस्ट किया था। दूसरे सीजन को Shilpa Shetty होस्ट करती नजर आईं। वहीं तीसरे सीजन में होस्ट की कमान Amitabh Bachchan के हाथों में थी। लेकिन चौथे सीजन से सलमान खान ‘बिग बॉस’ को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं। अब वह ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करते नजर आएंगे।
3 महीने का बिग बॉस और 24 दिन में सलमान की तगड़ी कमाई : बिग बॉस का कोई भी सीजन औसतन तीन महीने तक चलता है और सलमान हर सीजन में सिर्फ वीकेंड यानी रविवार और शनिवार को आते हैं। बहुत ही कम हुआ है जब सलमान हफ्ते में तीन दिन ‘बिग बॉस’ में नजर आए हों। बिग बॉस अगर तीन महीने चलता है और सलमान हफ्ते में दो बार नजर आते हैं तो इस हिसाब से वह एक महीने में आठ बार और तीन महीने में 24 बार नजर आएंगे। इस लिहाज से अगर सलमान की ‘बिग बॉस 16’ की फीस का हिसाब-किताब देखा जाए तो एक एपिसोड के 43.75 करोड़ रुपये को 24 से गुणा कर दीजिए जो रिजल्ट मिलेगा वो सलमान की फीस है, यानी 1050 करोड़ रुपये।