Wednesday , December 4 2024 9:41 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान-अनुष्का जाएंगे बुडापेस्ट

सलमान-अनुष्का जाएंगे बुडापेस्ट

salman2

मुंबई: सलमान खान और अनुष्का शर्मा आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के अंतिम हिस्से की शूटिंग के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट जाएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले अनुष्का और सलमान गुरुवार को बुडापेस्ट के लिए रवाना होंगे और छह जून तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए वहां रहेंगे। बयान के अनुसार, फिल्म की पटकथा से संबंधित होने के कारण शूटिंग के लिए बुडापेस्ट को चुना गया है। इसे यूरोप के ‘रेसलिंग कैपिटल’ के रूप में भी जाना जाता है।

अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में सलमान को पहलवान सुल्तान के किरदार में देखा जाएगा, जो भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहता है लेकिन किसी कारण उसे कुश्ती छोड़नी पड़ती है। हालांकि, कुछ समय बाद वह एक बार फिर खेल में प्रवेश करता है। इस फिल्म में उनके कोच की भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।

इस फिल्म में अनुष्का को सलमान की सह-कलाकार के रूप में देखा जाएगा, जो स्वयं एक महिला पहलवान होती है। ‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग के बाद अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ की शूटिंग के लिए पंजाब पहुंचेंगी। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी।