Tuesday , July 1 2025 11:08 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान के जीजा ने शुरू की फिल्म ‘लवरात्रि’ की शूटिंग

सलमान के जीजा ने शुरू की फिल्म ‘लवरात्रि’ की शूटिंग


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा मे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवरात्रि’ की शूटिंग शुरू कर दी है। आयुष ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की हैं। अर्पिता ने भी आयुष की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “‘लवरात्रि’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही आयुष शर्मा की शूटिंग का पहला दिन है। बाय कहना सबसे मुश्किल होता है, लेकिन आपने इस नई यात्रा के लिए ही मेहनत की है। बहुत उत्साहित, नर्वस और चिंतित हूं।” इसके अलावा सलमान खान ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी शेयर की। सलमान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ”लवरात्री का पहला दिन ‘।
बता दें कि ‘लवरात्रि’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म से वारिना हुसैन भी अभिनय क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित है। रोमांटिक फिल्म में नवरात्रि के मौके पर नायक-नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जाएगा। फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है।