Wednesday , October 15 2025 7:07 AM
Home / Entertainment / सैम स्मिथ सिंगल हैं

सैम स्मिथ सिंगल हैं


गायक सैम स्मिथ ने स्वीकार किया है कि वह सिंगल हैं। सैम ने बीट्स 1 स्टेशन को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘यह नया गाना (टू गुड एट गुडबाइज) मेरे बारे में हैं और मैं जिस संबंध में है, उस बारे में है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिंगल हूं। मुझे लगता है कि मैं अपनी पहली अल्बम इन द लोनली आवर की रिलीज के समय की तुलना में अधिक सिंगल हूं। इसलिए मैं सिंगल हूं। मेरा नया गाना मेरे बारे में है।’ स्मिथ का कहना है कि अब वह अपनी निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी दोनों में अधिक आशावादी हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अब पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक हूं।’