
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘पुष्पा’ में ‘ऊं अंटावा’ गाने पर उनका आइटम नंबर आने के बाद उत्तर भारत में भी उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। सामंथा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘शांकुतलम’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म की हाल ही में मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें उन्होंने भी शिरकत की। प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने के बाद जब सामंथा वेन्यु से बाहर निकलीं, तब पपाराजी ने उन्हें घेर लिया। कैमरों की फ्लैश लाइट के कारण वो परेशान हो गईं। इसके बावजूद वो स्माइल करती रहीं और प्यार से कहती रहीं कि उन्हें दिक्कत हो रही है। ये वीडियो वायरल होने के बाद अब एक तरफ तो एक्ट्रेस की तारीफ हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ पपाराजी पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। गौरतलब है कि सामंथा ने कुछ महीने पहले मायोसाइटिस नाम की बीमारी का खुलासा किया था और बताया था कि वो इस ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘शांकुतलम’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में परेशान हुईं सामंथा, पपाराजी पर फैंस का पारा हुआ हाई!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website