
सैमसंग ने एक नई तकनीक पेश की है जो आपके एयर कंडीशनर को आपके शरीर के तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद समायोजित करने देती है। इसे गुड स्लीप मोड कहा जाता है। इस मोड में, आपका एयर कंडीशनर आपकी गैलेक्सी वॉच से जुड़ जाता है और आपके शरीर के तापमान के आधार पर कमरे का तापमान नियंत्रित करता है।
गर्मियों के दौरान एसी का तापमान कम या फिर ज्यादा करने के लिए कई बार उठना होता है। या फिर कई बार रात में एसी बंद करने के लिए उठना होता है, लेकिन अब इसकी जरूरत खत्म होने वाली है, क्योंकि सैमसंग की ओर से एक खास टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जिसमें एसी आपके शरीर के तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद कम और ज्यादा होता रहेगा, जिससे रात में आपकी नींद नहीं खराब होगी। इस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड सैमसंग ने गुड स्लीप मोड फीचर पेश किया है।
वायरलेस तरीके से काम करेगी नई टेक्नोलॉजी – यह मोड यूजर्स को एसी को अपनी गैलेक्सी वॉच सीरीज के साथ कनेक्ट करने की साहूलियत देता है। साधारण शब्दों में समझें, तो आपके गैलेक्सी वियरबेल डिवाइस आपके शरीर के तामपान को चेकर करके वायरलेस तरीके से एसी को पहुंचाएगी। उसी के हिसाब से एसी अपने तापमान को कम और ज्यादा करेगा। इससे आपका एसी कम बिजली की खतप करेगा। ऐसे में एसी चलाने पर कम बिजली का बिल आएगा। सैमसंग के इस फीचर की मदद से यूजर्स को रात में नींद पैटर्न सुधारने में मदद मिलेगी।
इंडोर तापमान को कंट्रोल रखता है गुड स्लीप मोड – सैमसंग का गुड स्लीप मोड फीचर इंसान के स्लीप साइकिल के हिसाब से इनडोर तामपान को कंट्रोल रखेगा। एक इंसाल के 5 स्लीप स्टेज होते हैं। हर स्टेज स्लीप में ब्रेन वेब पैटर्न, आई मूवमेंट और बॉडी टेंपरेचर अलग होता है। सैमसंग टीम ने साल 2015 में Kyunghee यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में इंसानी स्लीप पैटर्न और एसी के लिए एक सटीक एल्गोरिदम सेट किया है। गुड स्लीप मोड इंडोर तापमान के हिसाब से इंडोर तापमान के हिसाब से फक्चुएट होता रहता है।
कैसे काम करता है स्पील पैटर्न – रिपोर्ट की मानें, तो जैसे आप सोते हैं तो आपके शरीर का तापमान 5 मिटन के अंदर कम हो जाता है। इसके अलगे 90 मिनट तक शरीर का तापमान लगातार गिरता रहता है। शुरुआती 90 मिनट तक एयर कंडीशनर तापमान को डीपर स्लीप स्टेड N2 और N3 के लिए बढ़ाता है। शरीर के तापमान और ब्लड प्रेशर गिरना संकेत देता है कि बाहर का तापमान गर्म होना चाहिए।
Home / Business & Tech / सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी, रात में जाकर AC बंद करने की जरूरत नहीं, आपके शरीर के तापमान के हिसाब होगी कूलिंग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website