अभिनेत्री सारा हाइलैंड अपनी 16 सर्जरी के निशान दिखाते वक्त भावुक हो गईं।
सारा (28) ने इस सप्ताह की शुरुआत में खुलासा किया कि वर्ष 2017 में किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी असफल रहने और 2017 में दूसरी बार किडनी ऑपरेसन के बाद उनके मन में आत्महत्या करने के ख्याल आ रहे थे।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, एक पत्रिक को दिए साक्षात्कार के दौरान सारा भावुक हो गईं। इस दौरान उन्होंने किडनी डायलिसिस पर बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘अब भी मानसिक रूप से इससे उबर पाना मुश्किल है।’’
उन्होंने यह भी बताया कि चार साल की उम्र से पहले ही उनकी सात सर्जरी हो चुकी थी और इस तरह 27 साल की उम्र से पहले ही उनकी कुल सर्जरी की संख्या बढक़र लगभग 16 हो गई।