Friday , July 25 2025 2:41 PM
Home / News / पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की प्रथम महिला नेता बनी शेरी रहमान

पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की प्रथम महिला नेता बनी शेरी रहमान


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सांसद शेरी रहमान ने देश की संसद के उच्च सदन सीनेट में विपक्ष की प्रथम महिला नेता चुने जाने के साथ वीरवार को इतिहास रच दिया। शेरी(57) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी( पीपीपी) से संबद्ध हैं। वह 2011 से 2013 के बीच अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत रहीं। उन्हें 2015 में सीनेट के लिए चुना गया था। उनकी उम्मीदवारी को पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंजूरी दी, जिन्होंने इससे पहले कहा था कि पीपीपी एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है।

बिलवाल की दिवंगत मां और दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो 1990 के दशक में नेशनल एसेंबली( निचले सदन) में दो बार विपक्ष की नेता रही थी। शेरी ने 104 सदस्यीय सदन में 34 विपक्षी सीनेटरों का समर्थन हासिल किया जिसके बाद उन्हें विपक्ष का नेता घोषित किया गया। उन्होंने क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के आजम स्वाती को हराया। स्वाति को छोटी पार्टियों का समर्थन मिला और सिर्फ 19 वोट मिले। शेरी ने कहा, ‘‘ मेरी पार्टी के नेतृत्व और विपक्षी पाॢटयों का शुक्रिया।’’ गौरतलब है कि सदन में सत्तारूढ़ पीएमएल- एन और सहयोगी दलों के47 सीनेटर हैं।